भारत में लोग सबसे ज्यादा एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को खरीदना पसंद करते हैं। Toyota Mahindra Izuzu जैसी कंपनियों की ओर से कई बेहतरीन एसयूवी को ऑफर किया जाता है। यह वाहन अन्य वाहनों के मुकाबले सड़क और ऑफ रोड की क्षमता के साथ आते हैं। किन पांच एसयूवी में सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस (Highest Ground Clearance SUVs) मिलती है। आइए जानते हैं।
देश में सड़कों की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है। लेकिन फिर भी कई जगहों पर काफी खराब सड़कें होती हैं। इन सड़कों पर कार चलाते हुए गाड़ी के निचले हिस्से में नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन कुछ कंपनियों की ओर से सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस के साथ कुछ एसयूवी को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में ऐसी ही पांच एसयूवी (Top 5 Ground Clearance SUVs in India) की जानकारी इस खबर में दे रहे हैं।
Isuzu mu-X
Isuzu की ओर से mu-X को सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस के साथ ऑफर किया जाता है। इसकी Ground Clearance 230 एमएम है। जिस कारण इसे किसी भी तरह की सड़क पर काफी आसानी से चलाया जा सकता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 36.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
Mahindra Thar
महिंद्रा की ओर से Thar को दमदार इंजन और सबसे बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस के साथ ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी में 226 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस मिलती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 11.35 लाख रुपये से हो जाती है। इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस ऑफर करने वाली एसयूवी की लिस्ट में महिंद्रा थार सबसे सस्ती एसयूवी है।
Toyota Fortuner
टोयोटा की ओर से Fortuner को बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। जापानी वाहन निर्माता की इस एसयूवी में 220 से 225 एमएम तक की ग्राउंड क्लियरेंस को दिया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू होती है।
Toyota Hilux
टोयोटा की ओर से दूसरी एसयूवी को खासतौर पर ऑफ रोडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Toyota Hilux में कंपनी की ओर से 220 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस को दिया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 30.40 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।