Swift की लंबाई 3860 मिमी चौड़ाई 1735 मिमी ऊंचाई 1520 मिमी और इसका व्हीलबेस 2450 मिमी है। मारुति स्विफ्ट लंबी और चौड़ी है जबकि एक्सटर ऊंची है और इसका व्हीलबेस थोड़ा लंबा है। इंजन की तुलना करें तो नई स्विफ्ट में बिल्कुल नया Z-सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। वहीं हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है।

Maruti Suzuki India ने हाल ही में भारतीय बाजार में अगली पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट लॉन्च की है। अपनी चौथी पीढ़ी में Swift Facelift अनिवार्य रूप से तीसरी पीढ़ी के प्लेटफॉर्म का एक बहुत ही अपडेटेड वर्जन है।

नई स्विफ्ट का सीधा मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios और Tata Tiago से है। वहीं, कीमत की तुलना में ये हुंडई एक्सटर, टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर को टक्कर देती है। आइए, अपडेटेड स्विफ्ट और एक्सटर के बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन और डायमेंशन 

डायमेंशन की बात करें, तो स्विफ्ट की लंबाई 3860 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी, ऊंचाई 1520 मिमी और इसका व्हीलबेस 2450 मिमी है। वहीं, हुंडई एक्सटर की लंबाई 3815 मिमी, चौड़ाई 1710 मिमी, ऊंचाई 1585 मिमी (रूफरेल के बिना) है और इसका व्हीलबेस 2450 मिमी है। मारुति स्विफ्ट लंबी और चौड़ी है, जबकि एक्सटर ऊंची है और इसका व्हीलबेस थोड़ा लंबा है। एक्सटर में 185 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जबकि स्विफ्ट में 163 मिमी है।

फीचर्स 

फीचर्स की बात करें, तो स्विफ्ट में वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 40 से ज्यादा फीचर्स के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, आर्कमिस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एलईडी हेडलाइट्स, 4.2 इंच एमआईडी के साथ सेमी-डिजिटल क्लस्टर, रियर एसी वेंट, एलईडी फॉग लैंप, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर कैमरा और पावर-एडजेस्टेबल और फोल्डिंग विंग मिरर मिलते हैं।