उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में,राम कथा भागवत कार्यक्रम में साध्वी शशिलता का स्वागत किया गया।मालूम हो कि जनपद अयोध्या प्रभु श्रीराम के पावन तपोस्थली भूमी पर राम कथा आयोजन तीन दिवसीय चलेगा।साध्वी शशिलता मिश्रा सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी शशिलता का जोरदार स्वागत किया गया।वही नेरिटी ऐप के माध्यम से साध्वी शशिलता ने बताई कि तीन दिवसीय राम कथा भागवत पाठ होगा।तीसरे दिन आरती भंडारा का कार्यक्रम आयोजित होगा।वही साध्वी शशिलता ने यह भी बताई कि रामकथा श्री लक्ष्मीकांत शरण महाराज जी के द्वारा संपन्न हुआ।तथा मंदिर प्रशासक श्री अरविंद तिवारी के नेतृत्व में,रामकथा भागवत का कार्यक्रम संपन्न होगा।साध्वी शशिलता ने भावुक होकर यह भी बताई कि श्री भरत जी महाराज की कृपा से नन्दीग्राम भरत कुण्ड श्री भरत तपस्थल पर श्रीराम कथा महोत्सव 14मई से 22मई आज बुधवार को समापन होगा।जो प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में,हम लोगो की आस्था का केंद्र मंदिर अपनी सनातनी धर्म मजबूत हुआ,बीते दस वर्षों में,नही तो दंगा जैसा हरकत देखने को मिलता था।आज हम लोग साध्वी साधु-संत हिन्दुत्व मजबूत की दिशा में,हैं।