दरंग ज़िले के खारुपेटिया थाना क्षेत्र के खगजानी गाँव में एक नव विवाहिता का जहर खाने से मृत्यु हो गयी है नव विवाहिता के परिजनों ने मृतिका के पति और उनके परिजनों पर जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दलगाँव थाना के बरंगाबारी गाँव के आईनाल हक़ की पुत्री आलमीना बेगम का खारुपेटिया थाना के अंतर्गत खगजानी गाँव के अब्दुल बारेक के पुत्र नजरुल हक़ के साथ सामाजिक माध्यम से विवाह हुआ था आरोपों के अनुसार विवाह के बाद से ही आलमीना बेगम के ऊपर दहेज़ को लेकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा था और दैनिक मारपीट किया जाता था और इस सम्बन्ध में आलमीना बेगम ने खारुपेटिया थाना में पूर्व में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस एक्शन से पहले ही दोनों में समझौता करा दिया इधर आलमीना बेगम के परिजनों ने आरोप लगाया क़ि इसी महीने के 13 तारीख को आलमीना बेगम का पति , ससुर और सास ने मिल कर उसके ऊपर अकथ्य अत्याचार किया फिर बलपूर्वक मुख में कीटनाशक दवा पीला दिया इस बिच ग्रामीणों द्वारा सूचित किये जाने के पश्चात अर्धमृत अवस्था में आलमीना बेगम को मंगलदे असामरिक चिकित्सालय में ले जाया गया जहाँ प्रार्थमिक चिकित्सा के पश्चात उसे गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय में रेफर कर दिया गया जहाँ करीबन एक सप्ताह जीवन मृत्यु के बिच जूझते हुए आलमीना बेगम ने बृहस्पतिवार को नियति के सामने हार मानते हुए मृत्यु प्राप्त किया इस घटना के सम्बन्ध में मृत आलमीना बेगम के परिजनों ने पति नजरुल हक़ , ससुर बारेक अली और सास नूरजहां के बिरुद्ध खारुपेटिता थाना में मामला दर्ज कराया गया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच शुरु की और पति नजरुल हक़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है इस घटना को लेकर मृतक के गाँव में शोकाकुल परिवेश बिराज करने के साथ ही लोग आक्रोशित है