भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मेरी ही सरकार में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मैं भारतीय नागरिक संहिता के प्रावधान के तहत स्टूडेंट मंजू शर्मा व अनीता गुर्जर को बचाने उनके घर गया था।एसएचओ जबरन मंजू के घर में घुसी हुई थी। उसके माता-पिता ने रोका भी था, लेकिन मंजू को जबरन उठा लाई। इससे उसकी दादी दहशत में आ गई और उनकी मौत हो गई। इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों ने एसएचओ पर कोई कार्रवाई नहीं की।दरअसल, इंस्पेक्टर कविता पर बड़े-बड़े लोगों का हाथ है। प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर इस पर बात करूंगा। मेरे खिलाफ मामला किसके कहने पर और किसके इशारे पर दर्ज हुआ है, यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही बता सकते हैं। उस संबंध में डीसीपी दिगंत आनंद का कहना है कि कैबिनेट मंत्री के खिलाफ न तो कोई मामला दर्ज हुआ और ना ही कोई परिवाद है। एसएचओ ने वापसी रपट में मंत्री के पहुंचने और उनकी बातचीत का जिक्र किया है।बता दें कि 3 दिसंबर को इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे बेरोजगार नेताओं के घर पुलिस पहुंची थी। महेश नगर में मंत्री मीणा भी पहुंच गए थे। जहां उनका एसएचओ कविता शर्मा से विवाद हो गया।