लोकतंत्र का महापर्व अपने अंतिम दौर में है और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं. इस बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है..सचिन पायलट ने कहा बीजेपी का 400 पार का नारा उनका अंहकार है. इंडिया गठबंधन बदलाव चाहता है. पायलट ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी. इसके अलावा यूपी में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा. पायलट ने हरियाणा में 7-8 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार महाराष्ट्र में हम अधिकांश सीटें जीतेंगे. वहीं अमेठी और रायबरेली के चुनावी नतीजों को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि अमेठी में हमारे प्रत्याशी अच्छे मार्जिन से जीतेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी रायबरेली से बंपर जीत हासिल करेंगे. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर ये आरोप लगाती आ रही है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो मुसलमानों को आरक्षण देगी. इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा, "इस देश के संविधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. लेकिन अगर कोई गरीब है तो उसकी मदद के लिए उसका धर्म नहीं देखना चाहिए. बीजेपी झूठ फैला रही है कि हम किसी खास वर्ग को आरक्षण देना चाहते हैं."

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं