राजस्थान की राजनीति में पिछले छह महीने से बेहद शांति है. बीजेपी और कांग्रेस में एक बड़े बदलाव की तैयारी थी, लेकिन कुछ हो नहीं सका. यहां तक कि दोनों दलों का केंद्रीय नेतृत्व भी यहां सब कुछ यथास्थिति बनाकर चलने पर सहमत हो गया. इसके बाद यहां पर लगातार दो बड़े चुनाव हुए. जिसे लेकर कोई बड़ा बदलाव नहीं हो पाया. मगर अब यहां पर बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि पहले चर्चा थी कि चुनाव परिणाम के बाद कुछ निर्णय लिया जाएगा, लेकिन उससे पहले यहां पर लिस्ट बनाई जा रही है. दोनों दलों में संगठनात्मक बदलाव होने के आसार हैं. इसके लिए लिस्ट जल्द सामने आ सकती है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों में "ओवर हालिंग" की पूरी तैयारी चल रही है. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में बड़े बदलाव करेगी. राजस्थान में बीजेपी संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश स्तर के तमाम पदों पर बदलाव की तैयारी है. इसके साथ ही सभी मोर्चों में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं. इस बार महिलाओं और युवाओं को अधिक संख्या में जगह दिए जाने की रणनीति बनाई जा रही है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद ही बदलाव की बात हो रही थी, लेकिन लोकसभा चुनाव करीब होने से कोई बदलाव नहीं हो सका. अब यहां पर किसी महिला अध्यक्ष बनाये जाने की तैयारी हो रही है. इसके लिए कई नामों पर विचार शुरू हो गया है. कुछ महिला नेत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि अभी बस चर्चा है लेकिन बदलाव बड़े होंगे. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कार्यकाल लगभग पूरा हो चुका है. उनके कार्यकाल को विस्तार दिया गया है. अब चुनाव के बाद किसी दूसरे नेता को कमान दी जा सकती है. कई नामों पर चर्चा चल रही है. कई विधायकों को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. कांग्रेस के कुछ महिला नेत्रियों को स्थान मिल सकती है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अभी इस पर सिर्फ बात हुई है लेकिन कुछ फाइनल नहीं हुआ है. कांग्रेस में जिलास्तर पर कई बदलाव हो सकते हैं. यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस संगठन में कई बड़े बदलाव होने के आसार हैं.
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं