पन्ना। दो बाइकों की भिड़ंत में चार घायल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

अजयगढ़ थाना अंतर्गत रेस्ट हाउस तिराहा में दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रेस्ट हाउस तिराहे में हुई दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में राजदीप सोनी उम्र 28 वर्ष, विष्णु शुक्ला उम्र 14 वर्ष, अनुपम शुक्ला उम्र 9 वर्ष और दिनेश कुशवाहा उम्र 13 वर्ष घायल हो गए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है, चारों घायलों का अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है, बताया गया है कि अजयगढ़ के रेस्ट हाउस तिराहा में आए दिन हादसे हो रहे हैं ब्रेकर नहीं होने की वजह से यह हादसे हो रहे हैं क्योंकि यह तिराहा काफी संकीर्ण है सामने से कब कौन व्यक्ति अचानक सड़क में आ जाए यह देख पाना संभव नहीं है जिससे हादसों का सिलसिला जारी है, फिलहाल घायलों का अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है, ।