पालो ऑल्टो नेटवर्क्स (Palo Alto Networks) के सीईओ निकेश अरोड़ा (Nikesh Arora) दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले सीईओ की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय मूल के निकेश ने वॉल स्ट्रीट जर्नल 2023 लिस्ट 2023 (Wall Street Journals 2023 list) में यूएस में सबसे ज्यादा पेड सीईओ की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस रिपोर्ट में भारतीय मूल के कई सीईओ को खास जगह मिली है।
पालो ऑल्टो नेटवर्क्स (Palo Alto Networks) के सीईओ निकेश अरोड़ा (Nikesh Arora) दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले सीईओ की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
वॉल स्ट्रीट जर्नल 2023 लिस्ट 2023 में छाए निकेश अरोरा
भारतीय मूल के निकेश ने वॉल स्ट्रीट जर्नल 2023 लिस्ट 2023 (Wall Street Journal's 2023 list) में यूएस में सबसे ज्यादा पेड सीईओ की लिस्ट में अपनी खास जगह बनाई है।
निकेश का कुल मुआवजा (compensation)151.43 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया। यह खास कर स्टॉक ऑप्शन की वजह से रहा।
शांतनु नारायण ने भी बनाई लिस्ट में अपनी जगह
दरअसल, इस रिपोर्ट में भारतीय मूल के सीईओ को खास जगह मिली है। टॉप 500 में से 17 पॉजिशन पर भारतीय मूल रहे।
अडॉब Adobe सीईओ शांतनु नारायण (Shantanu Narayen) को इस लिस्ट में 11 नंबर पर जगह मिली है। भारत में जन्मे शांतनु 44.93 मिलियन डॉलर के साथ इस पॉजिशन पर रहे।
मस्क, पिचाई की कैसी रही स्थिति
दिलचस्प बात यह है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अल्फाबेट के सुंदर पिचाई जैसे तकनीकी दिग्गजों ने 2023 में गैर-पारंपरिक मुआवजा संरचनाओं (non-traditional compensation structures) का विकल्प चुना।
मस्क को कोई मुआवजा नहीं मिला, जबकि पिचाई ने 8.80 मिलियन डॉलर कमाए। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग $24.40 मिलियन के साथ लिस्ट में कहीं बीच में रहे।