जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट ने मंगलवार को ऑनलाइन रिकार्ड अनुसार अभी तक उपभोक्ताओं को माह मई 2024 के गेहूं का वितरण नहीं करने वाली उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लालपुरा उचित मूल्य दुकानदार मुकेश कुमार व लोईचा उचित मूल्य दुकानदार राजेन्द्र प्रसाद ने ऑनलाइन रिकार्ड अनुसार पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है किन्तु दोनों ने उपभोक्ताओं को मई माह का गेहूं वितरण नहीं किया। इस संबंध में सूचित करने के बावजूद दोनों उचित मूल्य दुकानदार भौतिक सत्यापन जांच के वक्त दुकानों पर नहीं पहूंचे।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को गेहूं की आमद होने पर भी वितरण नहीं करने तथा योजनागत गेहूं का संभावित गबन व दुरुपयोग करने के कारण दोनों उचित मूल्य दुकानदारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर वैकल्पिक व्यवस्थार्थ उसी ग्राम पंचायत के दूसरे उचित मूल्य दुकानदारों को आगामी आदेशों तक वितरण के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को नियमित वितरण नहीं करने वाले ऐसे उचित मूल्य दुकानदारों पर विभागीय जांच जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौके पर उपस्थित उपभोक्ताओं ने पूछताछ में बताया कि दुकान पर जाने पर डीलर द्वारा गेहूं नहीं आने की बात कहकर लौटा देते हैं, जबकि रिकार्ड अनुसार माह मई 2024 का गेहूं दोनों उचित मूल्य दुकानदारों को माह अप्रैल में ही पहूंचाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त दोनों दुकानों पर पूर्व का अवशेष स्टॉक भी रिकार्ड अनुसार उपलब्ध है। माह मई के लिए जिले को 36598 क्विंटल गेहूं का उप आवंटन किया गया था जिसमें से अब तक 35207 क्विंटल अर्थात 96.46 प्रतिशत का वितरण हो चुका है।