आज शोभा एजुकेशन सोसायटी कोटा द्वारा पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुन्धन की टॉपर बालिकाओं प्रतिभा मेवाड़ा, खुशी सोलंकी 96.20% टीना वर्मा 93%,मुस्कान सुमन 92.40% का माला एवं तिलक लगाकर, अपर्णा पहना कर मुहं मीठा करवाया गया। उन्हें मोमेंटो भी प्रदान किया गया। साथ ही खुशी सोलंकी व प्रतिभा मेवाड़ा को वंदे भारत ट्रेन के सफर का तोहफा भी प्रदान किया। केबीसी विनर शोभा कँवर ने बताया कि पिछले साल उन्होंने टॉपर बालिकाओं को हवाई यात्रा करवाई थी। इस बार उन्होंने घोषणा की थी कि वे इस बार 10 वी 12 वी के टॉपर बच्चों को वंदे भारत की यात्रा करवाएंगी। अब 10 वी का परीक्षा परिणाम आते ही ये यात्रा करवाई जायेगी। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी प्रधानाचार्य रामचरन राठौर, व स्कूल स्टॉफ भी उपस्थित रहा।