iQOO अपने ग्राहकों के लिए iQOO Pad2 Series लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस सीरीज में दो नए टैबलेट iQOO Pad2 और iQOO Pad2 Pro को ला रही है। इन दोनों ही टैबलेट को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। दोनों ही टैबलेट की लॉन्च डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। iQOO Pad2 Series को चीन में 31 मई को लॉन्च किया जा रहा है।

 iQOO अपने ग्राहकों के लिए iQOO Pad2 Series लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस सीरीज में दो नए टैबलेट iQOO Pad2 और iQOO Pad2 Pro को ला रही है।

इन दोनों ही टैबलेट को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। दोनों ही टैबलेट की लॉन्च डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।

कब लॉन्च हो रहे हैं iQOO Pad2 Series

iQOO Pad2 Series को चीन में 31 मई को लॉन्च किया जा रहा है। इस सीरीज के दोनों टैबलेट को लेकर एक टीजर जारी किया गया है। टैबलेट की लॉन्च डेट इस टीजर के साथ ही नजर आ रही 

बता दें, iQOO Pad2 Series को बीते साल के iQOO Pad के सक्सेसर के रूप में एंट्री मिल रही है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही टैबलेट के स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जानकारी दी है।

किन खूबियों के साथ आ रही है iQOO Pad2 Series

Pad2

iQOO Pad2 Series को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि Pad2 टैबलेट 12.1 इंच 144Hz स्क्रीन के साथ लाया जा रहा है।

नया टैबलेट Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।

टैबलेट की बैटरी को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, Pad2 को 10,000mAh की बैटरी के साथ लाया जा रहा है।