कोटा, 20 मई।
राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर चार धाम की यात्रा कर सोमवार को कोटा लौटे। स्टेशन पर मंत्री नागर का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ता बाबा बदरी और बाबा केदार के जयकारों के साथ उद्घोष लगाते रहे।
मंत्री हीरालाल नागर 9 मई को चार धाम की यात्रा के लिए कोटा से रवाना हुए थे। नागर ने सपत्नीक यमुनोत्री, गंगोत्री धाम, केदारनाथ फाटा तथा केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम पहुंचकर प्रभु के दर्शन किए। इस दौरान नागर ने कहा कि चार धाम की यात्रा में बाबा केदार और बाबा बद्रीनाथ से प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। प्रभु से प्रदेश को विकसित राजस्थान बनाने के लिए कठिन परिश्रम करने का आशीर्वाद भी मांगा। जीवनदायिनी मां गंगा और मां यमुना के भी दर्शन किए। वहीं प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के साथ देश में 400 पार सीटें जीतने के लिए भी कामना की।