पाली
पाली जिला मुख्यालय नगर परिसर के सामने एक चाय के ढाबे पर राहगीर चंदा पत्नी प्रकास निवासी चाचोड़ी ग्राम जो की बस का इंतजार कर रही थी
इस दौरान बस में बैठते समय पर्स नीचे गिर गया पर्स में डेढ़ तोला बजनी रकड़ी सेट नगदी राशि थी वहां से गुजर रहे राहगीर सचिन पुत्र हंसमुख निवासी हाउसिंग बोर्ड को पर्स मिला
उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए कोतवाली थाना उपस्थित होकर उक्त पर्स जमा करवाया पुलिस की सूचना से प्राथिया युवती का पता लगाया गया और प्राथिया के थाना परिसर पर उक्त सोने की रकड़ी एवं नकदी सुपर्द की गई।
कोतवाली थाना अधिकारी द्वारा उक्त युवक का ईमानदारी दिखाने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद अर्पित किया गया।