कोटा जय मीनेष आदिवासी यूनिवर्सिटी रानपुर कोटा द्वारा उच्च एवं व्यवसायिक आधारित शिक्षा/ रोजगारोन्मुखी शिक्षा ग्रहण करने की दिशा में जागरूकता उपलब्ध करवाने की दृष्टि से आज यूनिवर्सिटी कैंपस में विद्यार्थी आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कोटा व आसपास के क्षेत्र से 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय की प्रवक्ता सहायक प्रोफेसर अंजलि रामरिया ने पीपीटी के माध्यम से सभी को संबोधित करते हुए नए सत्र में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय के विजय एवं मिशन की जानकारी दी।
मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती शशि मीना डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन कोटा ने सभी को संबोधित किया। कार्यक्रम में मिस्टर राजेश कुमार मीणा ए डी ई ओ कोटा, तथा मिस्टर राहुल शर्मा प्रिंसिपल मल्टीपरपज स्कूल कोटा, व मिस्टर महावीर प्रसाद मीणा प्रिंसिपल चोमा मालियान कोटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सृजन क्लासेस से नरेंद्र मीणा, शाहिद सर, राम चरण जांगिड़, राकेश लोधा, महेंद्र मीणा, हनुमान मीणा, त्रिलोक मीणा, तेजकरण सर एवं श्रीमती जया तिवारी व पंथ क्लासेस से जगदीश विजय एवं हरि ओम जी मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आर डी मीणा ने सभी विद्यार्थियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर एनके शर्मा ने समस्त छात्राओं को उच्च शिक्षा के विभिन्न आयाम से अवगत करवाया व पधारे हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।