मकराना पुलिस की आईपीएल किकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा लगवाने वालो के विरूद्ध कार्रवाई,

ग्राम गेलासर से एक आरोपी को किया गिरफ्तार, जबकि दूसरा आरोपी हुआ फरार,

आरोपी के कब्जे से एक लेपटोप व 6 एण्ड्रोयड मोबाईल फोन किए बरामद

 नागोर जिले के मकराना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे एक लैपटॉप व 6 एण्ड्रोयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन राजेन्द्र कुमार मीणा के सुपरविजन में मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम गेलासर में किकेट मैच पर लेपटोप व मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर ओनलाईन सट्टा लगाकर जुआ खेलने वाले आरोपी अनिल देवड़ा पुत्र राजुराम जाति माली उम्र 21 साल निवासी जायल को करोडो रूपए के ओनलाईन लेनदेन करते मौके से गिरफ्तार किया तथा दूसरा आरोपी कमल पुत्र चेनाराम जाति माली निवासी जायल अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसको नामजद किया गया है। थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को गस्त के दौरान आईपीएल क्रिकेट मैच पर ओनलाईन सट्टे की सूचना मिली। जिस पर ग्राम गैलासर मकराना पुलिस पहुंची और आईपीएल क्रिकेट मैच पर लेपटोप व एण्ड्रोयड मोबाईल का इस्तेमाल कर करोड़ों रूपए का ओनलाईन सट्टा लगाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अनिल देवडा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक लिनोवो कम्पनी का लेपटोप व 06 एण्ड्रोयड मोबाईल फोन बरामद किए तथा एक आरोपी कमल मौके से फरार हो गया।उधर मकराना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है।