Tesla के सीईओ Elon Musk को 21-22 अप्रैल को भारत आना था लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना दौरा टाल दिया। हाल ही में एक अधिकारी ने बताया कि नई ईवी नीति के तहत निवेश के लिए सरकार विस्तृत गाइडलाइंस तैयार कर रही है। इन गाइडलाइंस में आवेदन पोर्टल लिंक और परियोजना निगरानी एजेंसी समेत तमाम प्रकार की जानकारी होगी।

अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने अभी तक अपनी भारत में कारोबार की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं। 

Musk ने टाला भारतीय दौरा 

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को 21-22 अप्रैल को भारत आना था, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना दौरा टाल दिया था। एक सवाल पर अधिकारी ने कहा कि टेस्ला अभी तक शांत है। हमारी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति हमेशा सभी के लिए थी। वाणिज्यिक निर्णयों की घोषणा कंपनियों की ओर से की जाती है। मस्क ने अप्रैल की शुरुआत में एक्स पोस्ट के जरिये भारत आने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की पुष्टि की थी।

पिछले वर्ष जून में मस्क ने अमेरिका में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और कहा था कि वे 2024 में भारत आने की योजना बना रहे हैं। साथ ही भरोसा जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

नई ईवी नीति से मिलेगा बढ़ावा 

अधिकारी ने बताया कि नई ईवी नीति के तहत निवेश के लिए सरकार विस्तृत गाइडलाइंस तैयार कर रही है। इन गाइडलाइंस में आवेदन, पोर्टल लिंक और परियोजना निगरानी एजेंसी समेत तमाम प्रकार की जानकारी होगी।