जेसीआई कोटा स्टार ने गर्मी के प्रभाव को देखते हुए शनिवार को सुभाष नगर द्वितीय में शीतल जल के प्याऊ का शुभारंभ किया।
संस्था के अध्यक्ष रवि गर्ग ने बताया कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। इसी के तहत गर्मी के प्रभाव को देखते हुए वहां से गुजरने वाले सभी राहगीरों के लिए शीतल ठंडे पानी के व्यवस्था की गई। सचिव मनीष गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पवन चित्तौडा, चेयरपर्सन दीप्ती गर्ग, तनुज खण्डेलवाल, आशीष गंगवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।