हुगली। पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट पर दो हिरोइन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने हुगली से मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकप्रिय रियलिटी शो ‘दीदी नंबर 1’ की एंकर और अभिनेत्री रचना बनर्जी पर अपना दांव चला है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

TMC और बंगाली सितारे

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार में स्टार पावर का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मार्च में ब्रिगेड रैली में रचना बनर्जी को पार्टी सदस्य के तौर पर 'दूसरी दीदी' के तौर पर पेश किया गया। चुनावी लड़ाई में स्टार पावर का इस्तेमाल करने वाली रचना बनर्जी टीएमसी के ग्लैमर को और बढ़ा देंगी। 

2019 के चुनाव में किस-किस को उतारा

टीएमसी ने 2019 के चुनावों में अभिनेता मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहान को मैदान में उतारा, दीपक अधिकारी, जिन्हें देव के नाम से जाना जाता है, को घाटल लोकसभा क्षेत्र से फिर से मैदान में उतारा गया है, शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल से चुनाव लड़ा और क्रिकेटर से राजनेता बने यूसुफ पठान बरहामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनावी जंग में आमने-सामने

सत्तारूढ़ टीएमसी इस क्षेत्र में भाजपा की संगठनात्मक ताकत की कमी का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। हुगली विधानसभा क्षेत्र के सभी सात विधायक टीएमसी से हैं, यह तथ्य भी सत्तारूढ़ पार्टी को भाजपा पर बढ़त दिलाता है। चुनावी जंग में आमने-सामने खड़े दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे पर हमला करने से बचते रहे हैं, क्योंकि उनके निजी जीवन में उनके बीच अच्छे संबंध हैं। दोनों ने कई बंगाली फिल्मों में एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस भी साझा किया है।