सथूर चन्द्रभागा नदी होगी स्वच्छ निर्मल और गंदगी से मुक्त  

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बून्दी 

बून्दी मे स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत जिला परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा सथूर गांव से गुजर रही चन्द्रभागा नदी को स्वच्छ बनाये जाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। उक्त अभियान जिला कलक्टर अक्षय गोदारा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दुर्गाशंकर मीना की प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग डीपीसी, स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन के एजुकेशन एवं डॉ. सुधीर गुप्ता कोटा एवं डॉक्टर राजू गुप्ता के संगठन में हम लोग एवं ग्राम पंचायत प्रशासन सथूर के संयुक्त तत्वाधान में चंद्रभागा नदी को स्वच्छ एवं निर्मल एवं गंदगी मुक्त बनाया जावेगा। इस के लिए ग्राम पंचायत, सथूर में संयुक्त रूप से जिला परिषद, जिला प्रशासन, हम लोग टीम कोटा डॉक्टर सुधीर गुप्ता एवं डॉक्टर राजू गुप्ता, ग्राम पंचायत प्रशासन सथूर एवं ग्राम वासियों ने बैठक कर विजिट की, बैठक एवं फील्ड विजिट डीपीसी, स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन के एजुकेशन में की गई।

        जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के मार्ग दर्शन में पर्यावरण कार्यकर्ताओं का समूह एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने कार्य योजना तैयार की है कि ग्रामीणों की मदद से नदी के तल को साफ किया जावेगा। गांव में जल की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करके नालियो के पानी को नदी में गिरने से उचित निपटान किया जावेगा। ठोस कचरे के निपटान के लिए ट्रेचिंग ग्राउण्ड उपलब्ध कराया जावेगा। एनिकट के रिसाव को रोकने के लिए उचित प्रबंधन किया जावेगा। नदी के किनारे के अतिक्रमण को रोकने के लिए पौधारोपण किया जावेगा। सथूर माता लघु सिंचाई परियोजना में पानी के ठहराव के लिए बांध की मरम्मत करवाई जावेगी, ताकि उसमें पानी का ठहराव हो जिससे कुओं, हैण्डपंपो को रिचार्ज करने में मदद मिलेगी। ठोस कचरे को अलग-अलग जगह पर नही डाले इसके लिए सथूर में कचरा पात्र उपलब्ध करवाये गये और ग्राम पंचायत सरपंच की मदद से प्रमुख स्थानो पर सामुदायिक कचरा पात्र पात्र लगाये गये है।

         चंद्रभागा नदी क्षेत्र में पीने और सिंचाई के पानी का मुख्य स्त्रोत है, नदी गांव के मध्य से होकर गुजरती है और इसी के सहारे बने एनीकट भी है, सभी हैंडपंपों और कुओं को रिचार्ज करें, घरेलू अपशिष्ट को नदी में बहा दिया जाता है, इसके अलावा नदी और तालाब प्लास्टिक कचरे और ठोस कचरे से अटे पडे है, जिससे पानी मानव उपयोग के लिए अनुपयुक्त हो गया है। एनीकुलस का रखरखाव नहीं किया जाता है और उनमें रिसाव हो रहा है, जिससे वे गर्मी के पीक समय में खाली हो गए है। गांव में कई बावड़ियां है जो कई दशको से पानी का अलग-अलग स्त्रोत थी। हालांकि किसी रख-रखाव के अभाव में, ये बावड़ियां ढहने की कगार पर है। यहा पर एक छोटी सिचाई परियोजना सथूर माता लघु सिचाई परियोजना है, जिस पर विभाग द्वारा एक मिट्टी का बांध का निर्माण किया गया है। र्दुभाग्य से पानी नही है, ऐस लगता है कि इसका रख-रखाव कभी भी डिपार्टमेंन्ट पाई द्वारा नही किया गया है।

        डॉक्टर शुधीर गुप्ता एक प्रमुख नेत्र विषेषज्ञ, कोटा, डॉक्टर राजु गुप्ता बेंगलुर की बहुराष्ट्रीय कम्पनी फेदर लाईट गु्रप के सीईओ एवं अन्य सदस्य जय लखवानी, सर्वेश हाड़ा और कई छात्र नेताओ का एक पर्यावरण कार्यकर्ताओ का समूह है जो पिछले 2 वर्षो से अधिक समय से नदियों की सफाई एवं जलवायु परिवर्तन से सम्बंधित मुद्दो पर काम कर रहे है। इस पर्यावरण कार्यकर्ताओ के समूह ने स्वच्छ भारत मिशन, कलेक्ट्रेट, बून्दी ने सयुक्त रूप से सथूर गांव से गुजर रही चन्द्रभागा नदी को स्वच्छ बनाये जाने का जिम्मा लिया है।

कार्य योजना

     ठोस अपशिष्ट निपटान के लिए गांव के पास 2 एकड़ जमीन में कचरा ट्रेचिंग ग्राउण्ड की पहचान की जायेगी। ग्राम पंचायत को निर्देशित किया जाना चाहिए कि वह ग्रामीणों को शिक्षित करे। ठोस कचरे को समय-समय पर उठाया जाना चाहिए और उचित तरीकेेे से निपटान किया जावेगा। एक उपयुक्त घरेलू अपशिष्ट निपटान प्रणाली की योजना बनाई जा सकती है जिसमें अपशिष्ट को व्यवस्थित रूप से निकाला जाये और नदी में प्रवाहित करने से पहले अपशिष्ट उपचार संयंत्र में उपचारित किया जावेगा। बावड़ियों की मरम्मत करवाई जावेगी एवं उनका पुनरूद्वार किया जावेगा, गमी के पीक सीजन में पानी के वैकल्पिक स्त्रोत के रूप में बहाल किया जावेगा। सम्बंधित सिचाई विभाग को सथूर माता लघु सिचाई परियोजना की समीक्षा और मरम्मत करने और मिट्टी के बांध का हर समय उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है, एनीकटों की साफ-सफाई एवं मरम्मत करवाई जावेगी।

        कार्य योजना बनाने में डॉक्टर सुधीर गुप्ता कोटा, डॉक्टर राजु गुप्ता बेंगलुरु की बहुराष्ट्रीय कम्पनी फेदर लाईट गु्रप के पूर्व सीईओ, सरपंच ग्राम पंचायत सोनिया सैनी, डीपीसी, स्वच्छ भारत मिशन, निजामुद्दीन, मुकेश कोठवाल, सरपंच प्रतिनिधि, रामाअवतार मीणा पूर्व सरपंच, राकेश कुमार कुशवाह ग्राम विकास अधिकारी, संतोष गोपाल सिंह अतिरिक्त विकास अधिकारी, जिला परिषद, बाबू खान, अतिरिक्त विकास अधिकारी, राजेन्द्र जैन अतिरिक्त विकास अधिकारी, पारस जैन अतिरिक्त विकास अधिकारी, राकेश कुमार शर्मा, ब्लॉक समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत समिति, हिण्डोली, कालुलाल सैनी कनिष्ठ सहायक, रामलाल सैनी स्टेक हॉल्डर, ग्राम विकास अधिकारी एवं वार्ड पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।