राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों उत्तर प्रदेश के अमेठी में चुनाव प्रचार पर हैं. यूपी के एक युवा का पेपर लीक मामले में सवाल उठाने वाला वीडियो गहलोत ने शेयर किया. लेकिन ऐसा ही दर्द राजस्थान में भी बीतें कई सालों के दौरान बेरोजगारों ने झेला. इधर, गहलोत अमेठी में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं. उनके साथ धर्मेंद्र राठौड़, संदीप चौधरी समेत कई कांग्रेस के नेता साथ घूम रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जालोर में वैभव गहलोत की लोकसभा चुनाव की स्थिति में गहलोत के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. ऐसे में वह अमेठी भी रास्ता खोज रहे हैं. क्योंकि पूर्व सीएम ने कहा कि मीडिया के लोग कह रहे हैं कि राजस्थान के लोग हमारे कार्यकाल को आज भी याद कर रहे हैं.  लोकसभा चुनाव में भी इस बार माहौल बनने के पीछे यही वजह है. अगर आज चुनाव हो जाए तो राजस्थान में फिर से कांग्रेस जीत हासिल कर सकती है.माना जा रहा है कि राजस्थान में अगर उनके बेटे की हार होती है तो उनके राजनीतिक भविष्य पर भी सवालियां निशान खडे हो जाएंगे .ऐसे में माना जा रहा है कि अशोक गहलोत अमेठी के रास्ते दिल्ली का रास्ता तलाशने में जुटे है .क्योकि विधानसभा चुनावों में हार के बाद उनके यहां विरोधी ज्यादा और हितैषी कम हो गये.ऐसे में अशोक गहलोत अमेठी में अपनी ताकत दिखाने का प्रयास कर एक बार फिर से सचिन पायलट को पटखनी देने की कोशिश में लगे है .

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं