वीवो बहुत जल्द अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है। वीवो का नया फोन Vivo Y200 Pro होगा। इस फोन को कंपनी मिड -रेंज में लेकर आ रही है। इस फोन को कंपनी एक अट्रैक्टिव लुक और डिजाइन के साथ ला रही है। वीवो ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस फोन का टीजर जारी किया है।
वीवो अपने ग्राहकों के लिए Vivo Y200 Pro 5G फोन लाने जा रहा है। बीते दिन कंपनी ने इस फोन का फ्रेश टीजर जारी किया था। आज इस फोन का एक नया टीजर जारी हुआ है, जिसके साथ Vivo Y200 Pro की लॉन्च डेट की जानकारी दे दी गई है।
कब लॉन्च हो रहा है Vivo Y200 Pro 5G
वीवो का नया फोन Vivo Y200 Pro 5G 21 मई को लॉन्च हो रहा है। इस फोन को कंपनी मिड -रेंज में लेकर आ रही है। इस फोन को कंपनी एक अट्रैक्टिव लुक और डिजाइन के साथ ला रही है।
वीवो ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस फोन का टीजर जारी किया है। टीजर के साथ कंपनी ने जानकारी दी है कि नया फोन स्टनिंग विजुअल एक्सपीरियंस के लिए स्लिमेस्ट 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।
कैसा होगा Vivo Y200 Pro
Vivo Y200 Pro की बात करें तो वीवो का नया फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। टीजर में फोन डुअलर कैमरा सेटअप के साथ नजर आया है। फोन के बैक साइड पर LED flash पर देखा जा रहा है।
इमेज सेंसर और फ्लैश मॉड्यूल को एक चौकोर कैमरा आइलैंड के साथ देखा जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नए फोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।