अंग्रेजी मीडियम की सरकारी स्कूल बंद करने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बुधवार को कांग्रेस ने सड़क पर उत्तर कर विरोध प्रदर्शन किया तो भाजपा बचाव की मुद्रा में आ गई. कांग्रेस के विरोध पर भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि भजनलाल सरकार और भाजपा कभी भी अंग्रेजी स्कूलों के विरोध में नहीं है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस सरकार ने बिना ठोस नीति के जल्दबाजी में योजना चलाई उसे हमारी सरकार बेहतर ढंग से लागू करेगी. देश में चल रहे लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के बीच भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी अंग्रेजी मीडियम की सरकारी स्कूल योजना को रिव्यू करने जा रही है. सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की रिपोर्ट क्या मांगी गर्मी की तपन में प्रदेश का सियासी पारा भी गरमा गया. कांग्रेस इस योजना को बंद करने के नजरिए से देख विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आई. जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध किया. कांग्रेस के इस विरोध पर भाजपा ने पलटवार किया. भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि भजनलाल सरकार और भाजपा कभी भी अंग्रेजी स्कूलों के विरोध में नहीं है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस सरकार ने बिना ठोस नीति के जल्दबाजी में योजना चलाई उसे हमारी सरकार बेहतर ढंग से लागू करेगी. प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी हमेशा रही है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर को देखकर इसकी घोषणा करनी चाहिए थी. इन स्कूलों में जो टीचर हैं, उन्हें इंग्लिश नहीं आती, क्लासेस नहीं हैं. कांग्रेस ने सिर्फ दिखावा किया. पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार ने एजुकेशन में कोई काम नहीं किया. हमारी सरकार बनने के बाद शिक्षा प्राथमिकता में है. इसलिए हमने जब देखा है और जो महसूस किया, उससे साफ़ है कि कांग्रेस ने शिक्षा का कबाड़ा बिठा दिया. बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ रहा है, क्योंकि स्कूल तो खोल दिए, लेकिन टीचर नहीं हैं, जिसकी वजह से बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ रहा है. गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार को इस योजना को लागू करने से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना चाहिए था. अध्यापकों की ट्रेनिंग करवानी चाहिए थी, इंग्लिश पढ़ाने वाले अध्यापक होंगे, तभी तो बच्चे पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिर भी एजुकेशन मिनिस्टर, मुख्यमंत्री इस विषय को गंभीरता से देख रहे हैं, जो प्रदेश की जनता की और छात्रों के हित में होगा वह निर्णय किया जाएगा. कानून व्यवस्था पर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवाल पर जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि "किस मुंह से कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं. पहले अपनी गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए, कैसे भूल गए जब कांग्रेस की सरकार की थी तो महिलाओं का घर से बहार निकलना दुश्वार हो गया था. रोजगार के लिए युवा सड़कों पर भटक रहा था, अपराधियों में कानून नाम का भय नहीं था और पेपर लीक तो कांग्रेस और गहलोत सरकार के माथे का कभी न धुलने वाला कलंक है." गोठवाल ने कहा कि हमने इन पांच महीनों के अंदर लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल किया, बजरी खनन बंद किया, दुष्कर्म के आंकड़े कम हुए. पेपर लीक मामले में 77 मुलजिम को पकड़ा यह हमारी सरकार है. भजनलाल सरकार ने लॉ एंड ऑर्डर को ठीक करने की कोशिश की और उसमें 90% सफलता मिल गई है. बाकी जो गंदगी कांग्रेस सरकार में फैलाई गई थी, उसको दूर करने में थोड़ा सा समय लग रहा है, लेकिन हम 100% उसे पर जल्द कंट्रोल कर लेंगे.
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
वैजापूरात तिरंगा झेंडा वितरण स्टॉल महिला बचत गटांचा पुढाकार.
वैजापूर
नगर परिषद च्या वतीने दिनदयाळ अंत्योदय योजना नागरी उपजीविका...
এচ আই জোনমনি ৰাভাৰ মৃত্যুৰ উচ্চ পৰ্য্যায়ৰ তদন্ত কৰিবলৈ মৰাণত দাবী গৰীয়া মৰিয়া দেশীয় জাতীয় পৰিষদৰ নেতৃত্বৰ।
সমগ্ৰ ৰাজ্য কঁপাই যোৱা এচ আই।জোনমনি ৰাভাৰ মৃত্যুৰ উচ্চপৰ্য্যায়ৰ তদন্ত কৰিবলৈ আজি মৰাণত দাৱী জনালে...
जितेंद्र सिंह बुंदेला बनाए गए आईएनसीआर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष
जितेंद्र सिंह बुंदेला शुभम तिवारी अरुण त्रिपाठी बनाए गए आईएनसीआर कांग्रेस के अध्यक्ष उपाध्यक्ष...
Maharashtra Politics: Uddhav ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, Sanjay Nirupam पार्टी पर भड़के
Maharashtra Politics: Uddhav ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, Sanjay Nirupam पार्टी पर भड़के
स्वामी शांति प्रकाश सेवा समिति ने 200 जरूरतमंद परिवारों को बांटा निशुल्क राशन
स्वामी शांति प्रकाश सेवा समिति गुमानपुरा कोटा द्वारा हर महीने की तरह माह के प्रथम रविवार को...