Electric Scooter बनाने वाली कंपनी GT Force की ओर से भारतीय बाजार में अपने स्कूटर्स की नई रेंज को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर बेहद कम कीमत पर नई रेंज को ऑफर किया गया है। कंपनी की ओर से किस कीमत और किस तरह के फीचर्स के साथ अपने EV को ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।
इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी GT Force ने हाई और लो-स्पीड Electric Scooters की अपनी नई रेंज लॉन्च कर nh है। कंपनी की ओर से नई रेंज में किस तरह के स्कूटर्स को ऑफर किया जा रहा है। इनकी क्या कीमत है और इनको किस रेंज के साथ लाया गया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
GT Force ने लॉन्च की नई Range
Electric Scooter निर्माता GT Force ने भारतीय बाजार में अपने स्कूटर्स की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से चार नए मॉडल्स को लॉन्च किया है। इन स्कूटर्स के जरिए कंपनी युवाओं, ऑफिस आने-जाने वाले लोगों पर फोकस करेगी। नए लॉन्च हुए मॉडल्स में GT Vegas, GT Ryd Plus, GT Oneplus Pro और GT Drive Pro शामिल हैं।
जीटी वेगस
लो स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर जीटी वेगस (GT Vegas) को लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में 1.5 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी को दिया गया है। जिसको चार से पांच घंटे में चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर 70 किलोमीटर तक चल सकता है और इसकी स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी लोड कैपेसिटी 150 किलो है और इसकी सीट की ऊंचाई 760 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम और वजन 88 किलो है। इसकी कीमत 55555 हजार रुपये है।
जीटी राइड प्लस
जीटी राइड प्लस (GT Ryd Plus) में 2.2 kWh की लीथियम ऑयन बैटरी को दिया गया है। इस स्कूटर को फुल चार्ज के बाद 95 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और लोड कैपेसिटी 160 किलो तक है। जीटी राइड प्लस की सीट की ऊंचाई 680 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम और वजन 90 किलो है। इसकी कीमत 65555 रुपये है।
जीटी वन प्लस प्रो
जीटी फोर्स ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भी लॉन्च किया है। जीटी वन प्लस प्रो (GT One Plus Pro) को 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकता है और इसकी लोड कैपेसिटी 180 किलो तक है। इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने के बाद 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी लीथियम ऑयन बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। इसकी कीमत 76555 रुपये है।