भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ ने कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। चुघ ने कहा यह देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं को रात के सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है और ऐसे नेताओं के हाथों में देश की बागडोर नहीं दे सकते हैं। कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चीट दे रहा है, कोई सर्जिकल और एयरस्ट्राइक पर सवाल उठा रहा है और यह वामदल के लोग भारत के परमाणु हथियारों को ही खत्म करना चाहते हैं। इंडी गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ ही किसी से सुपारी ले ली है, ऐसे स्वार्थी लोग देश की सुरक्षा के लिए कड़े कदम नहीं उठा सकते हैं।

 चुघ ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चारों दिशाओं में एक साथ काम करने का स्वभाव रखते हैं । पिछले 10 वर्षो में भारत की छवि एक अग्रणी राष्ट्र के रूप मे विश्व पटल पर उभरी है.और आतंकवाद के समूल नाश पर कार्य किया है.आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के सरकारों ने नक्सलवाद को पाला और उसका लोगों के खिलाफ इस्तेमाल भी किया।

 चुग ने कहा कि कांग्रेस और आप  का  गठबंधन भारत को बांटने में जुटा हुआ है।  आप एवं कांग्रेस के राज ने पंजाब को कई दशक पीछे भेज दिया है,  लेकिन भाजपा की सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर पंजाब एवं देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएगी।