राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी, सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चाओं में हैं। इस बीच पिछले कुछ दिनों से उनके नाम के साथ भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर पवन सिंह के नाम का भी ज़िक्र होने लगा है। दरअसल, रविंद्र सिंह भाटी की ही तरह पवन सिंह ने भी लोकसभा चुनाव मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक रखी है। पवन बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से प्रतिद्वंदी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों को टक्कर दे रहे हैं। अब इन दोनों उम्मीदवारों की समानता को लेकर चर्चा होने लगी है। रविंद्र सिंह भाटी और पवन सिंह, दोनों ने लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी करते हुए प्रतिद्वंदी दलों और उनके उम्मीदवारों के पसीने छुड़ाकर रखे हुए हैं। भाटी के उतरने से बाड़मेर-जैसलमेर और पवन सिंह के उतरने से काराकाट लोकसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है। दोनों ‘स्टार’ उम्मीदवारों का मुकाबला आसान नहीं है। बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर जहां रविंद्र सिंह भाटी के सामने भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल हैं, वहीं बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर पवन सिंह की टक्कर एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाह और महागठबंधन समर्थित कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) उम्मीदवार राजा राम सिंह से है। रविंद्र सिंह भाटी और पवन सिंह दोनों में एक समानता और है, जिसकी चर्चा है। दरअसल, दोनों स्टार उम्मीदवारों ने पहले भाजपा से टिकट की मांग की थी, लेकिन जब टिकट नहीं मिला तब निर्दलीय ताल ठोक डाली। ऐसे में दोनों उम्मीदवारों पर प्रतिद्वंदियों द्वारा भाजपा की ‘बी टीम’ होने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर करोड़ों फ़ॉलोअर्सरविंद्र सिंह भाटी और पवन सिंह फैन फ़ॉलोइंग्स के मामले में भी एक ख़ास पहचान रखते हैं। सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स पर इन शख्सियतों की मौजूदगी है। यहां इनके करोड़ों फ़ॉलोअर्स सब्सक्राइबर्स हैं।