रोहा समष्टि के अंतर्गत चापरमुख निवासी पंकज शर्मा और राजश्री शर्मा की पुत्री तथा गुवाहाटी गुरुकुल ग्रामर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा लारा शर्मा ने आज घोषित सीबीएसई12वीं परिक्षा परिणाम में इकोनॉमिक्स, सॉसियोलॉजी, ईंराजी,पॉलिटिकल साईंस और फिजिकल ईडोकेशन सहित पाँच विषयों में लेटर मार्क्स सहित 90प्रतिशत अंक प्राप्त कर समस्त रोहा, चापरमुख सहित मारवाड़ी समाज का नाम रोशन किया।