राजस्थान के अजमेर में मौलाना मोहम्मद माहिर हुसैन की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मौलाना की हत्या नकाबपोश बदमाशों ने नहीं 6 नाबालिगों ने की थी। मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर मौलाना मदरसे में बच्चों से कुकर्म करता था। ऐसे में उसकी यातनाओं और घिनौने कारनामों से तंग आकर 6 नाबालिगों ने उसका कत्ल किया था। नाबालिग बच्चों की खौफनाक कहानी सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल, 15 दिन से पुलिस जिन चश्मदीद नाबालिगों की कहानी को सच मानकर वारदात के सिरे तलाशने में जुटी रही तथ्यों को पुन: खंगालने पर उन्हीं चश्मदीदोंपर शक की सुंई जा ठहरी। पुलिस ने उन्हें संदिग्ध मानकर पड़ताल की तो मौलाना की हत्या और उसके घिनौने कृत्य का राज भी खुल गया। वारदात अंजाम देने से पहले बाल अपचारियों ने मौलाना को रायते में नींद की गोलियां घोलकर पिला दी। फिर सोते हुए मौलाना के सिर पर ताबड़तोड़ डंडे दे मारे। मौलाना ने उठने का प्रयास किया तो सभी ने मिलकर उसके गले में रस्सी का फंदा कस दिया। एसपी विश्नोई ने बताया कि वारदात में तमाम तथ्यों को खंगालने के बाद चश्मदीद बच्चों को दायरे में लेकर पड़ताल की तो वारदात खुल गई। दो बालअपचारी ने वारदात अंजाम देना कबूल लिया। पूछताछ में बताया कि मौलाना माहिर 5 बालकों के साथ दो साल से अश्लील वीडियो दिखाकर कुकर्म कर रहा था।