देशभर में शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध कोटा शहर में सुसाइड के बाद अब स्टूडेंट्स के लापता होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को भी कोटा से ऐसी ही हैरान देने वाली खबर सामने आई है। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पीजी में रहकर नीट कर तैयारी कर रहा एक छात्र शनिवार देर रात लापता हो गया। वह अपने कमरे में एक नोट भी छोड़कर गया है, जिसमें नीट का पेपर खराब होने का जिक्र है।

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि बिहार निवासी छात्र अमन कुमार सिंह एग्जॉटिका गार्डन के पास स्वर्ण विहार कॉलोनी में पीजी में रहा है। वह नीट की तैयारी कर रहा है। शनिवार देर रात 1-2 बजे के बीच वह पीजी से निकल गया। उसके कमरे में एक नोट लिखा मिला है। इस नोट में उसने लिखा हे कि उसका नीट का एग्जाम खराब हुआ है। उसके अच्छे अंक नहीं आएंगे। पापा को क्या जवाब दूंगा। थानाधिकारी ने कहा कि उन्हें कुछ सुराग हाथ लगे हैं, छात्र को जल्द खोज लिया जाएगा।