दिल्ली के बाद जयपुर में भी निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद ह्ड़कंप मच गया. यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई, जिसके बाद स्कूलों को खाली करवा लिया गया. सबसे पहले धमकी भरा मेल एमपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को मिला जिसके बाद तुरंत उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया. मौके पर पुलिस और एटीएस कमांडो ने मोर्चा संभाला ही था की पता चला जयपुर में ही माहेश्वरी स्कूल, विद्या आश्रम सेंट टेरेसा सहित करीब 6 स्कूलों को भी ऐसा मेल भेजा गया हैं इस ईमेल में लिखा गया कि 'स्कूल की बिल्डिंग में बम है, जो कि कभी भी फट सकता है'. सुबह-सुबह इस धमकी भरे मेल को पढ़ होश उड़ गए. इसके बाद पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करवा सभी बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया. वही बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्कूलों में घंटो सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक किसी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. माना जा रहा है कि यह कोई सामाजिक तत्व की हरकत है, जिसके बाद अब साइबर टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि आज ही के दिन 13 मई 2008 को जयपुर में सिलसिलेवार 8 बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 71 लोगों की मौत हुई थी और 180 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ऐसे में जयपुर बम ब्लास्ट की आज 17वीं बरसी भी है और 2024 में भी उन धमाकों के ज़ख्म भरे नहीं है. इसी बीच एक बार फिर से जयपुर को दहलाने की धमकी और स्कूलों में नोनीहालो को निशाने बनाने के ईमेल के बाद सभी सहमे हुए है.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं