जनपद आजमगढ़ में,हतोत्साहित न हो बल्कि मुकाबला करें डा0नेहा दुबे।मालूम होकि जनपद आजमगढ़ में,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नारी शक्ति संस्थान द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर,प्रणाम हर मां को सम्मान हर नारी को,के अंतर्गत मातृ शक्ति सम्मान 2024 का आयोजन शहर के चौक स्थित मारवाड़ी अतिथि गृह में, किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक अर्चना वत्सल एवं संचालन अंशु अस्थाना ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रर्थम शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन से हुआ।इस वर्ष मातृ शक्ति सम्मान 2024, शिक्षिका प्रज्ञा राय, अंकिता, डॉ ममता बरनवाल, मीरा तिवारी, निशा बरनवाल, बिन्नी श्रीवास्तव को पारिवारिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए समाज में भी उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दिया गया। इस अवसर पर बोलते हुए संस्था की सचिव डॉ पूनम तिवारी ने बताया कि इस वर्ष मातृ शक्ति सम्मान उन महिलाओं को दिया गया जिन्होंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समाज के उत्थान में भी अपना योगदान दिया है और अपने घर परिवार एवं बच्चों को भी आगे ले जाने का कार्य किया है।संस्था अध्यक्ष डॉ नेहा दुबे ने कहा कि नारी शक्ति संस्थान यह कार्यक्रम इन महिलाओं के सम्मान के लिए करती है कि इनसे प्रेरणा लेकर अन्य महिलाएं भी आगे बढ़े और जीवन की कठिनाइयों से हतोत्साहित न हों बल्कि उनका डटकर मुकाबला करें सफलता उनका कदम अवश्य चूमेगी। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष अर्चना वत्सल ने आयी हुई समस्त महिलाओं का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था की समस्त संरक्षक पदाधिकारी एवम सक्रिय सदस्य उपस्थित रहीं।