राजस्थान में 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गए थे जिसके बाद से लगातार इस बात को लेकर चर्चा है कि राजस्थान की हॉट सीटों पर किसकी जीत और हार होगी? इन हॉट सीटों में से एक भीलवाड़ा लोकसभा सीट भी है. इस सीट से कांग्रेस के डॉ. सीपी जोशी का मुकाबला बीजेपी के दामोदर अग्रवाल से है. अग्रवाल बीजेपी राजस्थान के महासचिव हैं और ये उनका पहला चुनाव है. अब फलोदी सट्टा बाजार में इस सीट के भाव ने चौंका दिया है.  फलोदी सट्टा बाजार के सटोरिये के अनुसार भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी के दामोदर अग्रवाल का भाव 80-90 पैसे चल रहा है. वहीं कांग्रेस के सीपी जोशी का भाव 1.10 रुपये है. फलोदी सट्टा बाजार में जिसका भाव जितना कम होता है उसके जीतने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है. इस हिसाब से बीजेपी के दामोदर अग्रवाल का पलड़ा कांग्रेस के उम्मीदवार सीपी जोशी से भारी नजर आ रहा है. कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. जोशी 2009 से 2014 तक भीलवाड़ा से सांसद रहे हैं. वह मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. मंत्री रहते हुए जोशी ने चंबल नदी के पानी को भीलवाड़ा तक लाकर जल संकट सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसका श्रेय उन्हें आज भी दिया जाता है. हालांकि सीपी जोशी बीजेपी के दामोदर अग्रवाल को पटकनी दे पाएंगे या नहीं, इसका निर्णय 4 जून को चुनावी परिणाम से ही होगा.