Elon Musk की कंपनी Neuralink ने इस साल जनवरी में इंसानी दिमाग में चिप लगाई थी। कंपनी ने बताया कि इस चिप में कुछ खामी आ गई थी जिसे उन्होंने ठीक कर दिया है। एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी देते हुए न्यूरालिंक ने कहा कि चिप के कुछ थ्रेड्स डिस्कनेक्ट हो गए थे जिस वजह यह चिप ठीक से काम नहीं कर पा रही थी।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Elon Musk के टेक स्टार्टअप Neuralink ने करीब 100 दिन पहले इंसानी दिमाग में चिप इंस्टॉल की थी। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस चिप में कुछ खामी आ गई थी, जिसे उसने ठीक कर लिया है। इस चिप को लिंक (Link) नाम दिया गया है, जो ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) है।

इस चिप को सर्जरी करते हुए ब्रेन में इंप्लांट करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से तकवाग्रस्त मरीज कॉम्युनिकेशन और अपनी बॉडी को कंट्रोल कर सकते हैं।

Neuralink के चिप में कैसे आई खामी

लिंक को लगवाने वाले पहले व्यक्ति Noland Arbaugh हैं, जिन्होंने इस साल जनवरी में इसे लगवाया था। इस चिप में 64 फ्लैक्सिबल थ्रेड्स है, जिससे वे दिमाग से कनेक्ट होती है। लिंक चिप लगवाने के बाद वे सिर्फ सोच कर ही डिवाइस कंट्रोल करने के साथ गेम भी खेल सकते हैं।

Neuralink ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि, लिंक के कुछ थ्रेड्स अपनी जगह से हट गए थे, जिसके चलते यह उचित मात्रा में डेटा ट्रांसमिट नहीं कर पा रहा था।