देश की प्रमुख कार और एसयूवी ऑफर करने वाली जापानी कंपनी Honda Cars की ओर से May महीने में अपनी कार और एसयूवी पर लाखों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार और एसयूवी को खरीदने पर कितना कैश डिस्‍काउंट एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

May 2024 में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Honda Cars की ओर से अपनी कारों और एसयूवी पर डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार और एसयूवी पर कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Honda City

होंडा की ओर से मिड साइज सेडान के तौर पर सिटी को ऑफर किया जाता है। May 2024 के दौरान इस कार पर कंपनी की ओर से सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस महीने सिटी को खरीदने पर 1.14 लाख रुपये से ज्‍यादा का फायदा लिया जा सकता है। इस कार पर May 2024 में ZX वेरिएंट पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्‍काउंट, अन्‍य वेरिएंट्स पर 20 हजार रुपये का डिस्‍काउंट, कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट के तौर पर आठ हजार रुपये, कस्‍टमर लॉयल्‍टी बोनस के तौर पर चार हजार रुपये, कार एक्‍सचेंज बोनस के तौर पर 20 हजार रुपये, ZX वेरिएंट एक्‍सचेंज करने पर 25 हजार रुपये, स्‍पेशल कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट के तौर पर 20 हजार रुपये का फायदा लिया जा सकता है। इस सेडान कार की पांचवीं पीढ़ी के एलीगेंट एडिशन पर स्‍पेशल एडिशन डिस्‍काउंट के तौर पर 36500 रुपये का अतिरक्ति ऑफर मिल रहा है। Honda City की एक्‍स शोरूम कीमत 12.08 लाख रुपये से हो जाती है। इस गाड़ी के e:Hev वेरिएंट को मई में खरीदने पर कैश डिस्‍काउंट के तौर पर 65 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसकी कीमत 20.55 लाख रुपये एक्‍स शोरूम से शुरू हो जाती है।

Honda Amaze

होंडा की ओर से May 2024 में अपनी सबसे छोटी कार पर भी बेहतरीन ज्‍यादा डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से होंडा अमेज पर अधिकतम 96 हजार रुपये के ऑफर इस महीने में मिल रहे हैं। जिसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्‍काउंट, ई वेरिएंट पर 10 हजार रुपये का डिस्‍काउंट, स्‍पेशल कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट के तौर पर 20 हजार रुपये, कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट के तौर पर छह हजार रुपये, कस्‍टमर लॉयल्‍टी बोनस के तौर पर चार हजार रुपये, कार एक्‍सचेंज बोनस के तौर पर 10 हजार रुपये, होंडा कार एक्‍सचेंज करने पर छह हजार रुपये, एलीट एडिशन पर स्‍पेशल एडिशन बेनिफिट के तौर पर 30 हजार रुपये का फायदा लिया जा सकता है। Honda Amaze की एक्‍स शोरूम कीमत 7.93 लाख रुपये से हो जाती है।