बहुत से यूजर्स के लिए आईफोन पर स्विच करने का मतलब होगा कि वे आईफोन 15 सीरीज के फोन खरीदें। इस सीरीज में एक नहीं बल्कि 4 मॉडल आते हैं। ऐसे में आपको पसंद और जरूरत के मुताबिक एक सही वेरिएंट चुनना जरूरी हो जाता है। हालांकि जरूरी नहीं कि आईफोन का मतलब iPhone 15 Series से ही समझा जाना चाहिए। यूजर्स के पास दूसरे भी ऑप्शन हैं
एक नया आईफोन खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होने वाली है।
iPhone 15 Series एपल की लेटेस्ट आईफोन सीरीज है। वहीं, इस लेटेस्ट सीरीज के आईफोन की शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये के करीब (79900 रुपये)शुरू होती है। हालांकि, सेल में फोन की कीमत 70,999 तक कम की जा सकती है।
कई यूजर्स के लिए आईफोन पर स्विच करने का मतलब होगा कि वे आईफोन 15 सीरीज के फोन खरीदें। इस सीरीज में एक नहीं, बल्कि 4 मॉडल आते हैं। ऐसे में आपको पसंद और जरूरत के मुताबिक, एक सही वेरिएंट चुनना जरूरी हो जाता है।
iPhone 15 Series के चार फोन iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max अलग-अलग वजहों से यूजर्स की पसंद बनते हैंः
iPhone 15 Series में कौन-सा फोन किसके लिए
बड़ा और सस्ता आईफोन
अगर आपकी जरूरत एक ऐसा आईफोन है जो बड़ा होने के साथ-साथ अफोर्डेबल भी हो तो आप iPhone 15 Plus को चुन सकते हैं। इस वेरिएंट में iPhone 15 वाले सारे फीचर्स मिलते हैं।
फोन डायनैमिक आइलैंड, USB-C charging और 48MP कैमरा के साथ आता है। डिवाइस 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। iPhone 15 Plus को कंपनी iPhone 15 से ज्यादा बड़ी बैटरी लाइफ के साथ लाती है।
बेस्ट कैमरा वाला आईफोन
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और आईफोन पर कैमरा स्पेक्स की वजह से स्विच करना चाहते हैं तो आप iPhone 15 Pro Max खरीद सकते हैं। यह फोन 6.7 इंच स्क्रीन के साथ ही आता है।
वहीं, यह मॉडल हल्के टाइटैनियम बिल्ड और नए शॉर्टकट बटन के साथ आता है। iPhone 15 Pro Max फोन 5x telephoto सेंसर के साथ आता है।
रेगुलर प्रो मॉडल 3x telephoto सेंसर के साथ आता है। यही वजह है कि Pro Max फोटोग्राफी के लिए एक बेस्ट आईफोन माना जाता है।
बेस्ट प्रीमियम फोन
अगर आपको आईफोन खरीदने के साथ प्रीमियम फील भी चाहिए तो आप Phone 15 Pro को खरीद सकते हैं। एपल इस मॉडल को रिफ्रेश लाइटर बिल्ड के साथ लाता है।
इसके अलावा, फोन नए शॉर्टकट बटन और दुनिया के सबसे छोटे प्रोसेसर के साथ आता है।