मोटोरोला अपने ग्राहकों के लिए एक नया हाई-एंड स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का अपकमिंग डिवाइस Motorola X50 Ultra है।इस फोन को कंपनी चीन में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर के साथ Motorola X50 Ultra की रिलीज डेट को लेकर जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
मोटोरोला अपने ग्राहकों के लिए एक नया हाई-एंड स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का अपकमिंग डिवाइस Motorola X50 Ultra है।
इस फोन को कंपनी चीन में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर के साथ Motorola X50 Ultra की रिलीज डेट को लेकर जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
कब लॉन्च हो रहा है Motorola X50 Ultra
Motorola X50 Ultra को कंपनी चीन में 16 मई को लॉन्च किया जा रहा है। बता दें, Motorola Edge 50 series को भी बहुत जल्द ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है।
इस सीरीज में Edge 50 Pro, Edge 50 Fusion और Edge 50 Ultra को लाया जा रहा है। Motorola X50 Ultra को Edge 50 Ultra का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। Edge 50 Ultra को कंपनी ने हाल ही में यूरोप में लॉन्च किया था।
ऑफिशियल टीजर में सामने आया फोन बेज कलर (Biege color option) में दिख रहा है। हालांकि, Edge 50 Ultra को कंपनी ब्लैक और पीच फज्ज वेरिएंट (Black and Peach Fuzz variants) में लाती है।
ऐसे में बेज कलर के अलावा, इस वेरिएंट को भी ब्लैक और पीच फज्ज में भी लाया जा सकता है। अगर यह फोन Edge 50 Ultra का रिब्रांडेड वर्जन होता है तो दोनों ही फोन के स्पेक्स एक जैसे होंगे।