जनपद जौनपुर के विकास खंड मुफ्तीगंज के ग्राम सभा मीरपुर देवकली में, सूचना पर पहुँचीं पुलिस शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। मालूम हो कि गाँव सभा मीरपुर देवकली में, बीते दिन सुबह एक अधेड़ की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में, हड़कंप मच गया। बताते चले कि शव के गंध देने से टहलने निकले लोगों ने झांककर देखा तो, अधेड़ व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में, बैठा हुआ है। जिसका गर्दन गमछे से एक पेड़ में बांधा हुआ है। सूचना होते ही आनन फानन पर पहुचीं पुलिस ने शव को पेड़ से निकालकर कब्जे में, ले लिया। परिजनों का कहना है कि मृतक का नाम सुरेश यादव पुत्र रामा यादव 35 वर्ष ग्राम असवारे थाना गौराबादशापुर है, जोकि दिमागी रूप से कमजोर थे, जिनकी दवा वाराणसी से चलती थी। चार मई को वाराणसी से दवा कराके आ रहे थे। पुनः पाच मई को सुबह चार बजे भोर में, ससुराल से बिना बताये निकल गये। आस पास खोजबीन की गई। किन्तु कोई पता नहीं चल सका जिसके बाद लापता की सूचना केराकत थाना में, दी गई। और 6मई को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। बीते दिन वृहस्पतिवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिलते ही मीरपुर देवकली गाँव पहुँचकर देखा गया तो, अधेड़ व्यक्ति बाउंड्री वांल के पास पेड़ के सहारे गमछे से लटकता पाया गया है। हांलाकि शव को काफी दिन बीत जाने से पहचान पाना मुश्किल था, किन्तु पास में ही स्लीपर चप्पल देख अंदेशा हुआ जिसके बाद जेब की तलाशी ली गई तो, जेब में रखां आधार कार्ड से पहचान हो सकी कि वह कौन है, पुलिस द्वारा जांच में, पाया गया। कि प्रथम दृष्टया, आत्महत्या प्रतीत हो रहां हैं। पुलिस शव को कब्जे में, लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम संबंधित आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चार नाबालिक पुत्र है, जिसमें निधि 11वर्ष, संध्या 9वर्ष श्रेयांस 7वर्ष, हिमांशु 5वर्ष, का है, पत्नी संगिता देवी ने बताई कि मेरे बेटो के सिर से पिता का साया उठ गया। वही मृतका परिवार में, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।