राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दोनों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके है .ऐसे में अब तमाम उन बड़े नेताओं की साख दाव पर है जिन लोकसभा सीटों पर उन्होंने प्रत्याशी को जितवाने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी.वही सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है जिनमें सवाईमाधोपुर से विधायक और कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी शामिल है .

दरअसल किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के लिए पूरी ताकत इस बार के लोकसभा चुनावों में झोंक दी थी.वही कई सभाओं में किरोड़ी ने एलान भी किया था कि अगर कन्हैयालाल नहीं जीते तो वो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने मीडिया में इस बात को दोहराया है .और कहा है कि वो अपनी इस बात पर कायम है.किरोड़ीलाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपनी बात पर अटल है .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उन्हें मीणा बाहुल्य 7 सीटों की जिम्मेदारी दी थी.साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने ये भी दावा किया है कि हम सभी 7 सीटें जीत रहे है .देश में तीन चरणों में मतदान पूरे होने के बाद पार्टी की स्थिति को लेकर भी उन्होंने कहा कि हम 400 पार सीटें जरुर जीतेंगे.अमित शाह और पीएम मोदी ने जो कहा है वो सच है उनकी जुबां पर सरस्वती बैठी है .