हाल ही में एक नया मामला मुंबई में रहने वाले एक सीबीआई ऑफिसर से जुड़ा सामने आया है। स्कैमर्स ने ऑफिसर को दिल्ली क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बन कर कॉल किया और कॉल ही कॉल में सीबीआई ऑफिसर को 2 लाख रुपये की चपत लग गई। दरअसल इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिनमें स्कैमर अपने शिकार को क्राइम ब्रांच ऑफिसर बन कर कॉल कर रहे हैं।

डिजिटल युग में स्कैमर्स आए दिन ठगी के नए तरीके अपनाते रहते हैं। कम जानकारी और कम पढ़े-लिखे लोग ही नहीं, पढ़े-लिखे और बड़े-बड़े अधिकारी तक स्कैमर्स के जाल में फंस रहे हैं।

हाल ही में एक नया मामला मुंबई में रहने वाले एक सीबीआई ऑफिसर से जुड़ा सामने आया है। स्कैमर्स ने ऑफिसर को दिल्ली क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बन कर कॉल किया और कॉल ही कॉल में सीबीआई ऑफिसर को 2 लाख रुपये की चपत लग गई।

क्या है ठगी का नया तरीका

इस तरह के स्कैम मे स्कैमर अपने यूजर को किसी तरह यह यकीन दिला देता है कि वह क्राइम ब्रांच का ऑफिसर है।

इसके बाद स्कैमर अपने शिकार को डराता-धमकाता है कि उसके नाम पर कुछ गलत काम हो गया है। ऐसा सुनने के साथ ही कॉल उठाने वाला शख्स डर जाता है कि कहीं उसे अरेस्ट न कर लिया जाए।

वहां दूसरी ओर, स्कैमर अपने शिकार से घुमा फिर कर किसी तरीके से पैसे ट्रांसफर कर मामला रफा-दफा करने के लिए मनाने लगता है।

पैसा ट्रांसफर होने के साथ यह भी कहा जाता है कि जांच पूरी होने के बाद अगर शख्स की कोई गलती न हुई तो उसका पैसा अधिकारी वापस लौटा देंगे।

हालांकि, ऐसा होता नहीं है। स्कैम का शिकार हुए शख्स को जब तक अहसास होता है कि यह फेक कॉल था और उसके साथ स्कैम हुआ है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। स्कैमर काम कर निकल जाता है।