मेटा का मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लाने की तैयारी में है। ये फीचर कैमरा से जुड़े हुए है। इस नए फीचर के साथ आपको जूम कंट्रोल का ऑप्शन दिया जा रहा है। फिलहाल ये फीचर बीटा यूजर्स के लिए है। नए फीचर के साथ आपको बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। आइये इस फीचर के बारे में जानते हैं।

 दुनिया भर में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले लाखों लोग है, जो अपने फैमिली और दोस्तों को मैसेज करने, अपने खास पलों का शेयर करने के अलावा आर्डर करने और यहां तक की ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं। अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी समय-समय पर नया फीचर लाती रहती है। इस बार भी कंपनी ने अपने एक नया कैमरा फीचर पेश किया है।

ये एक इन-ऐप कैमरा फीचर है, जिसकी जानकारी WABetaInfo की रिपोर्ट के माध्यम से दी गई है। आपको बताते चले कि ये बेवसाइट वॉट्सऐप के सभी अपकमिंग फीचर्स की जानकारी देता है। आइये जानते हैं कि ये फीचर क्या है और कैसे काम करता है।

रिपोर्ट में मिली जानकारी

  • रिपोर्ट में बताया गया कि वॉटसऐप अब सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए नए ऑप्शन को जोड़कर कैमरे को बेहतर करने पर काम कर रहा है।
  • यह यूजर्स को अपने पसंदीदा पलों को कैप्चर करने और साझा करने के लिए आसान ऑप्शन देता है।
  • आपको बता दें कि कैमरे के जूम फीचर को ऐप के अपडेट वर्जन 24.9.10.75 में एक्सेस किया जा सकता है।
  •