फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके मुताबिक April 2024 में ईयर ऑन ईयर बेसिस के साथ ही मंथली बेसिस पर भी Vehicle Sales में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।
April 2024 देशभर की ऑटो कंपनियों के लिए बेहतर रहा। बीते महीने के दौरान देशभर में वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में April 2024 के दौरान कुल 2206070 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया, निजी वाहन, कमर्शियल वाहनों के साथ ही ट्रैक्टर भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बिक्री दो पहिया वाहन सेगमेंट में हुई है। इसके बाद निजी वाहन सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई है।
किस सेगमेंट में कितनी बिक्री
फेडरेशन ऑफ ऑटोमबाइल डीलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 1643510 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इसके बाद निजी वाहनों की बिक्री 335123 यूनिट्स की रही है। तीन पहिया सेगमेंट में April 2024 के दौरान कुल 80105 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। कमर्शियल वाहनों की बीते महीने में 90707 यूनिट्स बिक्री हुई। ट्रैक्टर सेगमेंट में 56625 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है।
किसमें कितनी बढ़ोतरी
फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दो पहिया सेगमेंट में हुई है। जानकारी के मुताबिक इस सेगमेंट में 33.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद 15.94 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ निजी वाहन सेगमेंट रहा। तीन पहिया वाहन सेगमेंट में ईयरली बेसिस पर 9.27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मंथली बेसिस पर इस सेगमेंट में 23.87 फीसदी की कमी आई है। कमर्शियल वाहन सेगमेंट में भी ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 2.31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, लेकिन मंथली बेसिस पर इस सेगमेंट में 0.64 फीसदी की कमी आई है। इसके बाद ट्रैक्टर सेगमेंट में ईयरली बेसिस पर 1.37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई, लेकिन मंथली बेसिस पर इस सेगमेंट में भी 27.82 फीसदी की कमी आई।