नए iPad Pro मॉडल्स में ओलेड स्क्रीन और अपग्रेडेड चिपसेट मिलने की उम्मीद है। ऐसा पहली बार होगा जब एपल के आईपैड में ओलेड स्क्रीन की पेशकश की जाएगी। यह डिस्प्ले यूजर्स को इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी। यह लिक्विड रेटिना एक्सडीआर के साथ पेश की जाएगी। iPad Pro मॉडल्स के 11 इंच और 12.9 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एपल साल का एक बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहा है। एपल का यह इवेंट कल यानी 7 मई को होगा। इस इवेंट को Apple Let Loose Event नाम दिया गया है। इस इवेंट में आईपैड्स की नई रेंज के अलावा कई दूसरी एक्सेसरीज के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस इवेंट को एपल की वेबसाइट और एपल टीवी ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा।

iPad Pro मॉडल्स होंगे लॉन्च?

नए iPad Pro मॉडल्स में ओलेड स्क्रीन और अपग्रेडेड चिपसेट मिलने की उम्मीद है। ऐसा पहली बार होगा जब एपल के आईपैड में ओलेड स्क्रीन की पेशकश की जाएगी। यह डिस्प्ले यूजर्स को इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी। यह लिक्विड रेटिना एक्सडीआर के साथ पेश की जाएगी। iPad Pro मॉडल्स के 11 इंच और 12.9 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

मिलेगी M4 चिप

हुड के तहत, 2024 iPad Pro मॉडल्स में परफॉर्मेंस के लिए M4 चिप दी जाएगी। इसे मिलने के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस बूस्ट हो जाएगा। अफवाह तो ये भी है कि इस बार आईपैड्स में एआई फीचर्स की पेशकश भी की जा सकती है।