साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai Motors की भारतीय ईकाईओर से भारत में जल्‍द ही तीन SUV को लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से किन एसयूवी को किस सेगमेंट में लाने की तैयारी की जा रही है। इनमें से किसे आईसीई और किस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

भारत में प्रमुख वाहन निर्माता के तौर पर साउथ कोरियाई कंपनी Hyundai कई बेहतरीन कारों को ऑफर करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस साल किस एसयूवी को भारत लाया जा सकता है। इनमें से कौन सी एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Hyundai Alcazar Facelift

हुंडई की ओर से भी Alcazar को सात सीटों के साथ ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस SUV का भी फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। अल्‍काजार फेसलिफ्ट में भी हुंडई की हाल में लॉन्‍च हुई क्रेटा की तरह बदलाव किए जाएंगे। साथ ही कई नए फीचर्स और बेहतर डीजल इंजन को भी फेसलिफ्ट वर्जन में जोड़ा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को कंपनी की ओर से फेस्टिव सीजन के दौरान पेश किया जा सकता है। इसमें सुरक्षा के‍ लिए Level-2 ADAS को भी दिया जा सकता है।

Hyundai Tucson

हुंडई अपनी प्रीमियम एसयूवी Tucson को मिड साइकिल रिविजन के साथ ला सकती है। जिसमें नई फ्रंट ग्रिल और लाइटिंग पैटर्न के अलावा नई स्किड प्‍लेट, नए अलॉय व्‍हील्‍स और कई जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं। एसयूवी के इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही कुछ नए फीचर्स के तौर पर पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ ही 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर को दिया जा सकता है।