एलोवेरा एक बेहद साधारण पौधा है जो लगभग हर घर में मिल जाता है। ये भले ही आसानी से मिल जाता है लेकिन इसके इतने फायदे हैं कि इसके जैसा दूसरा कोई पौधा मिलना मुश्किल है। एलोवेरा की ही एक प्रजाती है लाल एलोवेरा जो आपकी स्किन के लिए काफी लाभदायक हो सकती है। आइए जानें लाल एलोवेरा से स्किन को मिलने वाले फायदों के बारे में।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
स्किन को हाइड्रेटेड रखता है
गर्मियों में जब हमारी स्किन सबसे ज्यादा रूखी और बेजान हो जाती है, तब इसमें जान डालने का काम लाल एलोवेरा कर सकता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी पाया जाता है, जो स्किन को हाइड्रेटेड बनाए रखने के साथ ही चेहरे को मॉइश्चराइज भी करता है। इससे स्किन सम्बन्धित कई समस्याएं जैसे कि रेडनेस, टैनिंग, एलर्जी और जलन कम होती हैं।
घावों को जल्दी भरने में मददगार
एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर लाल एलोवेरा स्किन पर होने वाले घावों को जल्दी भरने में मदद करता है। अपने औषधीय गुणों से ये हमारी स्किन को कई तरह के इन्फेक्शन से बचाते हैं।
सूजन को कम करता है
लाल एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन, रेडनेस और खुजली को कम करने में सहायक होते हैं। जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है, उनके लिए ये काफी लाभदायक है, क्योंकि लाल एलोवेरा सेंसिटिव स्किन की समस्याएं, जैसे- सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करता है ।
एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है
एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर लाल ऐलोवेरा हमारी स्किन को, हवा और पानी में मौजूद प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाता है। इसके जेल के इस्तेमाल से झुर्रियां, फाइन लाइंस और एजिंग की समस्याएं कम होती है, जिससे त्वचा लंबे समय तक जवां रहती है।
लाल एलोवेरा का उपयोग
- एलोवेरा जेल सीधे चेहरे पर लगा सकतें हैं, लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पैच टेस्ट जरूर करें।
- इसका इस्तेमाल स्क्रब, फेस मास्क या फिर टोनर के रूप में भी कर सकते हैं।