बीते कुछ सालों में स्मार्टवॉच मार्केट में तेजी से विस्तार हुआ है। ऐसे में कंपनियां लगातार नए डिवाइस ला सकता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Amazfit ने अपनी Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में 1.91-इंच एलसीडी डिस्प्ले 26 दिनों की स्टैडबॉय बैटरी और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

जानी-मानी स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी Amazfit ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नए स्मार्टवॉच पेश की है। हम Amazfit Bip 5 Unity की बात कर रहे हैं, जिसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। इस डिवाइस में आपको 120

स्पोर्ट्स मोड के साथ बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं।

यहां हम आपको इस डिवाइस की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते है।

Amazfit Bip 5 की कीमत

  • Amazfit Bip 5 Unity की कीमत की बात करें तो फिलहाल इसे यूके और यूएस दोनों में पेश किया गया है।
  • जहां यूके में इसकी कीमत 59.99 डॉलर और यूएस में इसकी कीमत 69.99 यूरो तय की गई है।
  • Amazfit ने Bip 5 Unity को वैश्विक स्तर पर रिलीज किया गया है, हालांकि, इसने अभी तक'
  • Amazfit Bip 5 यूनिटी के स्पेसिफिकेशंस

    • फीचर्स की बात करें तो इसमें 320 x 280 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाला 1.91-इंच एलसीडी डिस्प्ले शामिल है।
    • इस घड़ी में एक स्टेनलेस स्टील फ्रेम मिलता है, जो इसकी स्टेबिलिटी में सुधार करती है।
    • इसके अलावा इस डिवाइस में IP68 रेटिंग भी दे गई है, जिसका मतलब है कि घड़ी 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक पानी में डूबे रहने पर भी काम कर सकती है।
    • स्मार्टवॉच Amazfit के बायोट्रैकर PPG बायोमेट्रिक सेंसर से लैस है, जो हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन स्तर पर नजर रखता है। जब सेंसर असामान्य हार्ट रेट रीडिंग और हाई ब्लड प्रेशर या कम ऑक्सीजन लेवल के लिए अलर्ट भी देता है।