जनपद वाराणसी में,बहुजन समाज पार्टी ने आजमगढ़, वाराणसी और भदोही को बनाया प्रयोगशाला।मालूम होकि जनपद वाराणसी में, बसपा ने पिछले 20 दिन में, तीनों सीटों पर तीसरा प्रत्याशी लेकर आई है। जबकि पिछले सप्ताह बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक इन्हीं प्रत्याशियों के पक्ष में, वाराणसी, आजमगढ़ में, चुनावी रैली भी कर चुके हैं। दरअसल, आजमगढ़ सीट पर जातिगत संतुलन को वजह मानी जा रही है। यहां बसपा दलित-मुस्लिम गठजोड़ के सहारे चुनाव जीतना चाहती है। वहीं भदोही और वाराणसी में, प्रत्याशियों का लोगों से जुड़ाव बहुत अच्छा न मिलना बदलाव का कर माना जा रही है। वाराणसी सीट पर पहले पार्टी ने अतहर जमाल लारी को प्रत्याशी बनाया। वह पूर्व में, विधानसभा, लोकसभा के चुनाव भी लड़ चुके हैं। ऐसे में, उन्हें अनुभवी प्रत्याशी माना जा रहा था। मगर कुछ दिन में, बसपा ने उनका टिकट काटकर पूर्व पार्षद नियाज अली मंजू को प्रत्याशी बना दिया। इस पर पार्टी के सभी नेता चुप्पी साधे हुए थे, कह रहे थे कि यह बदलाव एक राष्ट्रीय पार्टी के बड़े नेता के निवेदन पर हुआ है। मगर बसपा ने गुरुवार की शाम फिर एक बार अतहर जमाल लारी पर ही भरोसा जताया। वहीं आजमगढ़ सीट पर बसपा ने 12 अप्रैल को भीम राजभर को प्रत्याशी बनाया। भीम राजभर ने प्रचार प्रसार शुरु कर दिया। करीब 16 दिनों बाद 28 अप्रैल को बसपा ने यहां सबीहा अंसारी के प्रत्याशी होने की घोषणा कर दी और भीम राजभर को सलेमपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बना दिया गया। ठीक तीन दिन बाद ही दो मई को बसपा ने सबीहा अंसारी की जगह उनके पति मशहूद अहमद को प्रत्याशी बना दिया है। दरअसल आजमगढ़ में इस बदलाव की वजह को जातिगत संतुलन माना जा रहा है। इस सीट पर दलित वोट करीब सवा दो लाख और मुस्लिम करीब डेढ़ लाख है। बसपा इसी गठजोड़ के सहारे सीट पर जीत हासिल करना चाहती है, जबकि राजभर बिरादरी के करीब बीस हजार के ही आसपास है। बसपा नेताओ ने शीर्ष नेतृत्व को संदेश दिया कि भीम राजभर के रहने मुकाबला त्रिकोणीय नहीं बन सकेगा, ऐसे में सबीहा अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया। मगर फिर पार्टी नेताओं ने उनके पति को टिकट देने की मांग की और इसी आधार पर उन्हें टिकट दिया गया। हालांकि सबीहा अंसारी का कहना है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, ऐसे में उन्होंने खुद ही पति को प्रत्याशी बनाने की अपील पार्टी से की थी। भदोही में पार्टी ने अतहर अंसारी को टिकट दिया। इनकी पत्नी भदोही नगर पालिका अध्यक्ष भी हैं, बाद में पार्टी ने मंडल कोऑडिनेटर रहे इरफान आमद बबलू को मैदान में उतारा। इसकी वजह पर अतहर अंसारी ने बताया था कि उनके बेटे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसीलिए उन्होंने खुद ही पार्टी से बदलाव करने की बात कही थी, मगर इस पर भी अलग ही चर्चाओं का बाजार गरम रहा। गुरुवार की शाम पार्टी ने यहां भी बदलाव करते हुए हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान को मैदान में उतार दिया। दादा चौहान 2022 में बसपा से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं, चार बार जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं और अभी मिर्जापुर मंडल के प्रभारी भी हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी की समीक्षा में यह आया कि इरफान आमद उतनी मजबूती से चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं थे जितनी की पार्टी उम्मीद कर रही थी।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
Kala Jatheri Weds Anuradha:काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी पर नजर रखेगी 4 राज्यों की पुलिस | Aaj Tak
Kala Jatheri Weds Anuradha:काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी पर नजर रखेगी 4 राज्यों की पुलिस | Aaj Tak
શક્તિધામ ભંડારીયા ખાતે આજે શાસ્ત્રોક વિધિ મુજબ મંડપ રોપણ કરવામાં આવ્યું
શક્તિધામ ભંડારીયા ખાતે આજે શાસ્ત્રોક વિધિ મુજબ મંડપ રોપણ કરવામાં આવ્યું
2024 Bajaj Chetak 1.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, नए फीचर्स के साथ हुए ये बड़े बदलाव
2024 Bajaj Chetak का अर्बन वेरिएंट 113 किमी की रेंज और 650 W ऑफ-बोर्ड चार्जर के साथ आता है जो...
पोरवाल समाज ने मनाया रविवार को रोठ महापर्व, विधि विधान से की रोठ स्वामीजी महाराज की पूजा अर्चना
कोटा पोरवाल वैश्य समाज के कोटा में 2000 से अधिक परिवार हैं, जो उनका पारंपरिक महापर्व रोठ मानते...
સુરેન્દ્રનગર શહેરના જિલ્લા પંચાયત કચેરીથી નવા સર્કિટ હાઉસ રોડ બન્યો ખખડધજ
સુરેન્દ્રનગર શહેરના જિલ્લા પંચાયત કચેરીથી નવા સર્કિટ હાઉસ રોડ બન્યો ખખડધજ