गुनौर : पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ (गाँजा) का परिवहन, ब्रिकय, उत्पादन एवं भण्डारण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह एवं पन्ना जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों/ चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में दिनांक 03/05/24 को थाना प्रभारी सलेहा उनि सरिता तिवारी को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध तरीके से लाभ कमाने के उद्देश्य से अपने खेतों में सब्जी के साथ-साथ गाँजा के पेड़ लगाये हुये है । थाना प्रभारी सलेहा द्वारा तत्काल उक्त सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना सलेहा में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम पौंडीकला पिपरिया हार में पहुँचकर देखा गया । पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम अरविन्द आदिवासी निवासी ग्राम मैनहा का होना बताया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मैं यहाँ पर रहकर सब्जी उगाता हूँ । पुलिस टीम द्वारा उसके खेत में जाकर देखा गया तो उक्त व्यक्ति के खेत में हरे गाँजा के पेड़ लगे होना पाये गये । पुलिस टीम द्वारा उक्त गाँजे के पौधो वजनी करीब 7 किलो 100 ग्राम को जप्त किया जाकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना सलेहा में अप.क्र. 134/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।   

  उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उनि सरिता तिवारी ,उनि जे.पी. अहिरवार, प्र.आर. सतेन्द्र सिंह, मनोज त्रिपाठी, रवीन्द्र पांडे आर. ,सतीश श्रीवास,दीपक सोनकिया अंकित त्रिपाठी, अमित बागरी, देवराज, अजय, महिला आर. -नेहा ,आर चालक आर. पुष्पेन्द्र जाट का सराहनीय योगदान रहा ।