AE के दुबई शहर में नियम है कि अगर कोई अपनी गंदी कार को सार्वजनिक पार्किंग या सड़क पर पार्क करता है तो उसे 500 दिरहम (लगभग 11 हजार रुपये) का जुर्माना भरना पड़ेगा। Dubai में यह नियम 2019 में लाया गया था। सख्त नियम और पानी की महंगाई के चलते दुबई में वाटरलेस वॉशिंग एक बेहतर समाधान बनकर उभरा है।

सड़क पर सिग्नल तोड़ना, बिना हेलमेट ड्राइविंग करना, सीटबेल्ट ना लगाने जैसी चीजों को लेकर अमूमन चालान होते रहते हैं। क्या आपने सुना है कि गाड़ी गंदी होने पर किसी को भारी-भरकम चालान भरना पड़ गया?

दरअसल,UAE के दुबई शहर में नियम है कि अगर कोई अपनी गंदी कार को सार्वजनिक पार्किंग या सड़क पर पार्क करता है, तो उसे 500 दिरहम (लगभग 11 हजार रुपये) का जुर्माना भरना पड़ेगा। Dubai में यह नियम 2019 में लाया गया था।

आइए, जान लेते हैं कि इस नियम को लाने के पीछे क्या कारण है? साथ ही ये भी जानेंगे कि लोग पानी की महंगाई के बीच अपनी कार को साफ रखने के लिए किस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।

क्यों बना ये नियम?

नियम लाने से पिछले कई सालों में दुबई में देखा गया था कि वहां लोग अपनी गाड़ियां सड़क किनारे पार्क करके लंबी छुट्टियों पर चले जाते थे। कई दिनों तक सड़क किनारे वाहन खड़े रहने से उन पर धूल जम जाती है। साफ-सफाई रखने की वजह से ही दुबई में धूल भरी या गंदी गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाने लगा।

'वाटरलेस वॉशिंग' है बेहतर विकल्प

सख्त नियम और पानी की महंगाई के चलते दुबई में 'वाटरलेस वॉशिंग' एक बेहतर समाधान बनकर उभरा है। वहीं, दुबई एक बहुत ही व्यस्त शहर है और यहां के लोगों के पास हर दिन अपनी कार धोने का समय नहीं है।