मई का महीना भी शुरू हो चुका है। ऐसे में गर्मियों के इस सीजन में एसी की जरूरत महसूस होने वाली है। सभी को चाहिए कि घर का एसी बिना किसी परेशानी के टॉप क्लास कूलिंग दे। एसी की बेहतरीन कूलिंग के लिए कुछ टिप्स (How to Improve AC Efficiency at Home) को फॉलो कर सकते हैं। इन टिप्स के साथ बिजली के बिल के लिए भी परेशान नहीं होंगे।

Sponsored

चाणक्य एकेडमी बूंदी (राजस्थान )

बूंदी के सभी विधार्थियो के लिए खुशखबरी...अब 1 जुलाई से चाणक्य एकेडमी फिर से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के नए बैच प्रारंभ करने जा रही है। जिसमे आप CET/पटवार/LDC शिक्षक भर्ती REET सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी प्रवेश पर आपको 30% की छूट दी जाएगी। चाणक्य की अनुभवी फैकल्टी द्वारा आपको अध्ययन कराया जाएगा।

अप्रैल का महीना खत्म हो चुका है और अब मई का महीना भी शुरू हो चुका है। ऐसे में गर्मियों के इस सीजन में एसी की जरूरत महसूस होने वाली है।

सभी को चाहिए कि घर का एसी बिना किसी परेशानी के टॉप क्लास कूलिंग दे। एसी की बेहतरीन कूलिंग के लिए कुछ टिप्स (How to Improve AC Efficiency at Home) को फॉलो कर सकते हैं।

इन टिप्स के साथ आपको बिजली के बिल के लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

टेम्प्रेचर को रखें मेनटेन

एसी को कम टेम्प्रेचर पर रखने के बजाय 24°C पर रख कर आप 24% इलेक्ट्रिसिटी की बचत कर सकते हैं। ह्यूमन बॉडी का टेम्प्रेचर 36-37°C होता है।

ऐसे में यह कूलिंग के लिए एक सही टेम्प्रेचर माना जाता है।ज्यादा गर्मी वाले शहरों जैसे दिल्ली, चेन्नई, मुंबई में भी एसी का टेम्प्रेचर 23-24°C पर सेट किया जा सकता है।

टाइमर करें सेट

एनर्जी बचाने के लिए जरूरी है कि एसी के लिए टाइमर को सेट करें। एसी को लगातार चलाए रखने से एनर्जी बचाने में कारगर नहीं होता। इसके अलावा, यह एक ओवरकूलिंग की स्थिति भी होती है।

रात भर एसी चलाए रखने से कंपकंपाहट महसूस करते हैं तो टाइमर सेट करने की सलाह दी जाती है।

मेनटेनेंस पर भी दें ध्यान

एसी ठीक तरह से काम करे इसके लिए इसकी मेनटेनेंस पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। एयरफ्लो को बेहतर करने के लिए फिल्टर को क्लीन और रिप्लेस करना जरूरी है।

इसके अलावा, रेफ्रिजरेटर लीक को भी चेक किया जाना जरूरी है।