भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने प्रेस बयान में कहा कि एक ओर जहां दिल्ली में पंजाब और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के लिए भाईचारे की तरह दिखाई देते हैं वहीं पंजाब में कांग्रेस आप का चारा बनकर रह गईं है।
चुग ने कहा कि इन दोनो पार्टियों की नूरा कुश्ती है केवल भ्रम और दिल्ली और पंजाब की जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास किया जा रहा है यह दुर्भयपूर्ण है।
चुग ने कहा एक लम्बी सूची है जिससे पंजाब में कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं वही दिल्ली में ये दोनो दल एक दूसरे से गले मिलते हैं। इस पर चोर चोर मौसेरे भाई की कहावत सटीक बैठती है।
चुग ने कहा कि पिछले दिनों कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी और आम आदमी पार्टी मे शामिल में शामिल हो रहे, यह पंजाब की तीन करोड़ जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरफ फेल साबित हुईं हैं, लॉ एंड ऑर्डर के मामले हो या माफिया तंत्र पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पंजाब को बहुत बुरे दौर में लाकर खड़ा किया है वही कांग्रेस भी पंजाब में विपक्ष की भूमिका में पूरी तरफ विफल रही है। जनता इन दोनो दलों का असली चेहरा पहचान चुकी है।